आरटीओ दफ्तर में ऑडिट टीम ने जानकारियां जुटाईं
Lucknow News - मंगलवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में रोड सेफ्टी की ऑडिट टीम पहुंची। टीम ने लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रियाओं की जानकारी ली और अधिकारियों से प्रवर्तन की कार्रवाई व खर्च...

ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में मंगलवार को रोड सेफ्टी की ऑडिट टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने लर्निंग और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा अफसरों से रोड सेफ्टी के मद में होने वाले खर्च के ब्यौरों और प्रवर्तन की कार्रवाई संबंधी जानकारी हासिल की। इस मौके पर टीम ने आरटीओ संजय कुमार तिवारी समेत अफसरों से पूछताछ कर जानकारी ली। रोड सेफ्टी में इस बार डीएल का मुद्दा गरमाया हुआ है। लर्निंग डीएल की प्रक्रिया में लगी सेंध ने रोड सेफ्टी की कवायदों पर पानी फेरा है। इसको देखते हुए ऑडिट की टीम ने अफसरों से लर्निंग डीएल की प्रक्रियाओं को जाना। लर्निंग डीएल में आरटीओ कार्यालय की भूमिका को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। वहीं टीम ने कार्यालय के अंदर बन रहे परमानेंट डीएल की प्रक्रियाओं को देखा। ट्रैक पर टेस्ट देने वाली गाड़ियों के नंबर नोट किए। साथ ही किस अभ्यर्थी को किसलिए पास-फेल किया, इसका भी ब्यौरा दर्ज किया। उन्होंने आरटीओ अधिकारियों से रोड सेफ्टी के मद में होने वाले खर्च की जानकारी ली। साथ ही प्रवर्तन की कार्रवाईयों के बारे में जानकारी हासिल। आरटीओ प्रशासन संजय कुमार तिवारी ने बताया कि टीम ने रोड सेफ्टी की कार्रवाईयों की जानकारी ली है। यह हर साल की एक रूटीन प्रक्रिया है। कई दिनों से ऑडिट की प्रक्रिया जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।