स्कूल जाने को स्कूटी नहीं मिली तो सिपाही के बेटे ने लगा ली फांसी
Lucknow News - लखनऊ के आलमबाग इलाके में एक 14 वर्षीय छात्र आराध्य पांडेय ने स्कूल जाने के लिए स्कूटी न मिलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मां, जो शिक्षिका हैं, जब घर आईं तो बेटे को फंदे पर लटका पाया। पुलिस...

लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग इलाके में स्कूल जाने के लिए स्कूटी न मिलने पर मंगलवार को सिपाही के बेटे ने फांसी लगा ली। वह कक्षा नौ का छात्र था। मां ड्यूटी कर घर लौटी तो बेटे को फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए। आलमबाग पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लखनऊ पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात आलोक पाण्डेय पत्नी इंदु व बेटे आराध्य पाण्डेय (14) के साथ आलमबाग स्थित पुलिस आवास में रहते हैं। इंदु आलमबाग स्थित स्कूल में शिक्षिका हैं। आराध्य कक्षा नौ में पढ़ता था। बड़ा बेटा श्रजल पांडेय गाजीपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
मंगलवार को आलोक प्रयागराज में ड्यूटी पर गए थे। पत्नी इंदु और बेटा आराध्य घर में थे। मंगलवार सुबह आराध्य स्कूटी से स्कूल जाने की जिद करने लगा। इस पर उसकी मां इंदु ने कम उम्र होने की बात कहकर साइकिल से जाने के लिए कहा। इसको लेकर वह नाराज हो गया। इसके बाद इंदु ड्यूटी पर चली गईं। दोपहर में वह घर पहुंची तो बेटा आराध्य कमरे में पंखे के कुंडे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटका हुआ था। बेटे की हालत देख उनकी चीख निकल गई। लोगों की मदद से फंदे से उतारकर आराध्य को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज के मुताबिक स्कूल जाने के लिए स्कूटी न मिलने पर छात्र द्वारा फांसी लगाने की बात सामने आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।