Three Injured in Collision with Van on Mal Road in Rahimabad वैन की टक्कर से बाइक से जा रहे तीन जख्मी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThree Injured in Collision with Van on Mal Road in Rahimabad

वैन की टक्कर से बाइक से जा रहे तीन जख्मी

Lucknow News - रहीमाबाद के माल रोड पर एक वैन ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। रामदास की नाक में गंभीर चोट आई है और उनकी हालत नाजुक है। हादसे के बाद वैन का चालक मौके से फरार हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 17 March 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
वैन की टक्कर से बाइक से जा रहे तीन जख्मी

रहीमाबाद। थाना क्षेत्र में माल रोड पर वैन से टकराकर एक बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। उनके से एक व्यक्ति की नाक में गंभीर चोटें आई हैं। माल के थावर गांव निवासी रामदास व प्रकाश क्षेत्र के ही हसनापुर गांव निवासी अपने साथी राजेंद्र कुमार के साथ सोमवार को बाइक से जा रहे थे। जब यह लोग रहीमाबाद इलाके में माल रोड पर पहुंचे, तभी फतेहपुर गांव के निकट इनकी बाइक सामने से जा रही तेज रफ्तार वैन से टकरा गई। हादसे में तीनों लोग जख्मी हो गए। रामदास की नाक कट गई है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के चालक वैन लेकर भाग निकला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।