Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraditional Holi Celebration and Immersion Procession at Maa Sheetala Devi Temple
आठो पर जागरण के बाद निकली विसर्जन यात्रा
Lucknow News - मलिहाबाद में मां शीतला देवी मंदिर में शीतला अष्टमी पर पारंपरिक होली मिलन और जागरण का आयोजन किया गया। रविवार को विसर्जन यात्रा निकाली गई। दतली गांव में दो दिवसीय मेला भी लगा। इस परंपरा को दशकों से...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 March 2025 07:30 PM

मलिहाबाद, संवाददाता। मलिहाबाद कस्बा स्थित मां शीतला देवी मंदिर में शीतला अष्टमी पर पारम्परिक होली मिलन और जागरण का आयोजन किया गया। वहीं रविवार को विसर्जन यात्रा निकाली गयी। उधर दतली गांव मैदान पर पारम्परिक दो दिवसीय मेला लगा। मां शीतला देवी जीर्णोद्धार सेवा समिति के कार्यकर्ता सभासद अपनेश कश्यप, भईयालाल, अरुण कश्यप, हरिश्चन्द्र, सन्तोष ने बताया कि आठो पर मन्दिर परिसर में होली मिलन की परम्परा दशकों से चली आ रही है। रात में जागरण हुआ और सुबह विसर्जन यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम मे सभासद रवि राजपूत, कपिल यादव समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।