Tragic Accident in BKT Laborer Jagdev Kumar Dies Family Injured सड़क हादसे में मजदूर की मौत, पत्नी व दो बच्चे घायल , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Accident in BKT Laborer Jagdev Kumar Dies Family Injured

सड़क हादसे में मजदूर की मौत, पत्नी व दो बच्चे घायल

Lucknow News - बीकेटी के भैंसामऊ में शनिवार रात हुआ हादसा लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी के भैंसा मऊ में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 6 April 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में मजदूर की मौत, पत्नी व दो बच्चे घायल

बीकेटी के भैंसा मऊ में शनिवार को तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार मजदूर जगदेव कुमार (30) की मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठी पत्नी व दो बच्चे घायल हो गए। साले की शादी में शामिल होकर वह घर लौट रहे थे। एक बाइक पर चार लोग सवार थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सैदापुर मड़वाना निवासी अजय के मुताबिक भाई मजदूर जगदेव कुमार अपने साले की शादी में अपनी पत्नी अनोखी व बेटे आयुष और बेटी अनामिका के साथ दुबग्गा गए थे। शनिवार रात जगदेव परिवार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। वह बीकेटी के भैंसामऊ के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार वाहन बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चारों लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां इलाज के दौरान जगदेव की मौत हो गई। वहीं, पत्नी और दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर बीकेटी के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।