UP Government Transfers 25 Deputy SPs Key Changes Across Districts 25 डिप्टी एसपी के तबादले, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP Government Transfers 25 Deputy SPs Key Changes Across Districts

25 डिप्टी एसपी के तबादले

Lucknow News - लखनऊ में शासन ने 25 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया। इनमें डॉ. अजय कुमार सिंह को अमेठी से कुशीनगर, अरुण कुमार सिंह को अमरोहा से महोबा और गाजियाबाद के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह को नोएडा का एसीपी बनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 22 May 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
25 डिप्टी एसपी के तबादले

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शासन ने 25 और पीपीएस अफसरों का तबादला गुरुवार को कर दिया। ये सभी डिप्टी एसपी हैं। इस फेरबदल में डॉ. अजय कुमार सिंह को अमेठी से कुशीनगर, अरुण कुमार सिंह-5 को अमरोहा से महोबा, शैलेन्द्र सिंह को अयोध्या से औरैया,शक्ति सिंह को बदांयू से अमरोहा,हरीश सिंह भदौरिया को बागपत से मथुरा भेजा गया है। इसी तरह गाजियाबाद के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह को नोएडा का एसीपी बनाया गया है। बलराम को गाजीपुर से भदोही, स्नेहा तिवारी झांसी से चन्दौसी, तनु उपाध्याय को कानपुर देहात से पीएसी कानपुर, लखनऊ के एसीपी शिवाजी सिंह को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, आलोक सिंह-2 को मथुरा से बिजनौर, प्रवीण मलिक को मथुरा से शाहजहांपुर,रामसूरत सोनकर को प्रतापगढ़ से पॉवर कारपोरेशन लखनऊ, प्रदीप सिंह चंदेल को सोनभद्र से अम्बेडकरनगर, सुधीर कुमार तोमर को शाहजहांपुर से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, श्रेष्ठा को शामली से बागपत,नीरज सिंह को सहारनपुर से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, सुशील कुमार यादव को सीतापुर से एसीपी लखनऊ, वाराणसी के एसीपी अमित कुमार श्रीवास्तव को सहारनपुर, देवेन्द्र कुमार-प्रथम को गाजियाबाद मण्डलाधिकारी से 30 वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा का सहायक सेनानायक, भरत पासवान को औरैया से श्रावस्ती, प्रिता से बागपत से गोरखपुर पीटीएस,भरत कुमार सोनकर को बिजनौर से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात डिप्टी एसपी ज्ञानेन्द्र सिंह को एसीपी लखनऊ और अंकित तिवारी को मुरादाबाद से पीटीसी सीतापुर का डिप्टी एसपी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।