बिजली संविदाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया
Lucknow News - लखनऊ में, बिजली संविदाकर्मियों ने छंटनी के खिलाफ दूसरे दिन कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने ईको गार्डेन में प्रदर्शन किया। संगठन के महामंत्री ने कहा कि प्रबंधन अपने आदेश का उल्लंघन कर रहा है और...

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली संविदाकर्मियों की छंटनी के विरोध में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को दूसरे दिन कार्य बहिष्कार किया। संगठन के कर्मचारियों ने ईको गार्डेन में प्रदर्शन किया। संगठन के महामंत्री देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन व डिस्कॉम प्रबंधन अपने स्वयं के आदेश का उलंघन कर आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों कि समस्याओ पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा 16 मई से आलमबाग ईको गार्डन में सत्याग्रह शुरू किया गया, लेकिन पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा कर्मचारियों कि समस्याओ का संज्ञान नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा कि कार्य बहिष्कार के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में बिजली सप्लाई प्रभावित है, लेकिन फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारी नहीं है। इससे अमेठी, निगोहां, पूरनपुर, उतरेठिया, सरोसा, गहरु, समेसी, बसंतकुंज सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली संकट रहा। इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।