एसीपी से शिकायत के बाद दर्ज हुआ मारपीट का मुकदमा
Lucknow News - हरीखेड़ा में शनिवार सुबह एक जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। एक पक्ष की शिकायत पर मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। दूसरी पक्ष ने एफआईआर न लिखे जाने पर एसीपी से शिकायत की। अंततः,...

हरीखेड़ा में शनिवार सुबह जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। एक पक्ष की तहरीर पर मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं, दूसरे पक्ष ने एफआईआर नहीं लिखे जाने पर एसीपी से शिकायत की थी। जिसके बाद मुकदमा लिखा गया। एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक हरीखेड़ा में पानी निकासी को लेकर अशोक कुमार व सिद्धनाथ यादव पक्ष में मारपीट हुई थी। अशोक कुमार की पत्नी ने सिद्धनाथ और उनके बेटे सचिन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सिद्धनाथ ने भी तहरीर दी थी पर पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। नतीजतन पीड़ित ने एसीपी से शिकायत की। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अशोक यादव, उसकी पत्नी, शिवा यादव और अराधना यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।