Workers Demand Old Pension Restoration and Strike Warning from Trade Unions नौ जुलाई को हड़ताल की चेतावनी दी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWorkers Demand Old Pension Restoration and Strike Warning from Trade Unions

नौ जुलाई को हड़ताल की चेतावनी दी

Lucknow News - लखनऊ में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशन ने श्रमिकों की लंबित मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा। मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाली और चार श्रम कानूनों को निरस्त करने की मांग उठाई गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 20 May 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
नौ जुलाई को हड़ताल की चेतावनी दी

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशन की ओर से श्रमिकों और कर्मचारियों के लंबित मांगों का ज्ञापन मंगलवार को उप श्रमायुक्त के जरिए प्रधानमंत्री को भेजा गया। मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाली को पुरजोर तरीके से उठाया गया और चार श्रम कानूनों को निरस्त करने की मांग दोहराई गई। मांगे पूरी नहीं होने की दशा में आगामी 9 जुलाई को मजदूर कर्मचारी राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय आह्वान पर पूर्व प्रस्तावित राष्ट्रीय आम हड़ताल 20 मई को होना तय था। इसके पहले पहलगाम में आंतकी हमला और देश की सीमा पर युद्ध जैसी स्थिति पैदा होने पर विरोध दिवस स्थगित कर दिया गया था।

एटक के रामेश्वर यादव ने बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनें और स्वतंत्र फेडरेशन श्रमिकों और कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्षरत हैं। मंगलवार को सीटू के राहुल मिश्रा, एटक के चंद्रशेखर, उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष राम भजन मॊर्या, जिला अध्यक्ष अफीफ सिद्दीकी, इंटक से दिलीप श्रीवास्तव, यूपीएमएसआरए से आनंद शर्मा, सेवा से सीता बहन, एआईयूटीसी से आशुतोष, आनंद शर्मा ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।