सड़क हादसे में तीन घायल
Maharajganj News - निचलौल में भरवलिया गांव के पास बाइक सवार युवकों ने साइकिल चला रहे बुजुर्ग हरिनारायण चौधरी को ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निचलौल सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद...

निचलौल। निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर भरवलिया गांव के पास गुरुवार की रात में बाइक सवार युवकों ने साइकिल सवार बुजुर्ग को ठोकर मार दिया। ठूठीबारी कोतवाली के ग्राम माधवनगर तुर्कहिया निवासी हरिनारायण चौधरी साइकिल से अपने घर जा रहा था। इस बीच पीछे से बाइक से रणजीत निवासी ग्राम बेलवा और मोहन निवासी ग्राम सतभरिया थाना सदर कोतवाली आ रहे थे। बाइक सवार युवकों ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हरिनारायण और रणजीत को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।