Headmasters Stressed Over Delayed PPA Verification for Fund Withdrawal in Primary Schools पीपीए सत्यापन में देरी से बैंक पहुंचे दर्जनों प्रधानाध्यापक, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsHeadmasters Stressed Over Delayed PPA Verification for Fund Withdrawal in Primary Schools

पीपीए सत्यापन में देरी से बैंक पहुंचे दर्जनों प्रधानाध्यापक

Maharajganj News - महराजगंज में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पीपीए सत्यापन में देरी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने बैंक में जाकर धनराशि निकासी के लिए आवश्यक सत्यापन कराने की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 1 April 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
पीपीए सत्यापन में देरी से बैंक पहुंचे दर्जनों प्रधानाध्यापक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालयों के बैंक खातों में धनराशि निकासी के लिए आवश्यक पीपीए (प्रिंट पेमेंट एडवाइज) सत्यापन में एक की लापरवाही के कारण प्रधानाध्यापक परेशान हो गए। सोमवार को बड़ी संख्या में शिक्षक बैंक पहुंचे। प्रधानाध्यापकों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गई राशि की निकासी के लिए 10 दिनों के भीतर पीपीए सत्यापन आवश्यक होता है। पीपीए जनरेट कर वह बैंक में जमा कर दिए लेकिन बैंक की धीमी प्रक्रिया के कारण कई प्रधानाध्यापकों का सत्यापन लंबित देख प्रधानाध्यापकों ने चिंता जताते हुए कहा कि कि सत्यापन में देरी से भुगतान अटक सकता है। बैंक ने शिक्षक संगठनों के माध्यम से सूचना दिया कि जिस परिषदीय विद्यालयों के खाते में भुगतान नहीं पहुंचा, वहां के प्रधानाध्यापक पीपीए सत्यापन करा लें। इससे दर्जनों की संख्या में प्रधानाध्यापक बैंक पहुंच गए। बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी अरविंद मणि त्रिपाठी ने बताया कि बैंक को निर्देश दिया गया है कि सभी लंबित पीपीए सत्यापन जल्द पूरा किया जाए। लीड बैंक मैनेजर भूपेंद्र नाथ मिश्रा ने भी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि भुगतान की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। इसके लिए बैंक को निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।