गैर इरादतन हत्या के चार आरोपितों को जेल
Maharajganj News - महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के डोमा धोबिनिया टोला में 5 अप्रैल को मामूली विवाद के चलते गोविंद राजभर (35) की पट्टीदारों ने पिटाई की। इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उसकी मौत हो गई। पुलिस...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम डोमा धोबिनिया टोला में पांच अप्रैल को मामूली बात को लेकर पट्टीदारों की पिटाई से घायल गोविंद राजभर (35) की इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो गई। मृतक के शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को नारायणी नहर के किनारे पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने किया। इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गांव निवासी गोविंद राजभर और उसके पट्टीदारों के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। इस बीच पट्टीदारों ने गोविंद और उसके भाई को लाठी डंडा से पिटाई कर दी। घायल हालत में गोविंद को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसओ गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि मारपीट के मामले में ग्राम डोमा धोबिनिया टोला निवासी गणेश राजभर, सुरेश, रमेश और गोलू के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमा में धारा बढ़ाई गई है। इन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इन चारों को डोमा कांटी पुल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से मारपीट में प्रयुक्त दो अदद बांस का फट्टा और एक अदद बांस का डंडा भी बरामद किया गया है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।