सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर पर बरामद किया चार ट्रॉली गुड़, मचा हड़कंप
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम कनमिसवा बार्डर पर पुलिस, राजस्व

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम कनमिसवा बार्डर पर पुलिस, राजस्व और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने एक घर के पीछे नेपाल भेजने के लिए छिपाकर रखी गई चार ट्रॉली गुड़ (जेरी) बरामद हुई। छापेमारी की जानकारी होते ही गुड़ रखने वाला शख्स भागने में सफल रहा। टीम ने बरामद ट्रॉली पर लदे गुड़ को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से गांव में घंटों हड़कंप मचा रहा।
नेपाल बार्डर पर स्थित एसएसबी झुलनीपुर बीओपी के निरीक्षक जयन्ता घोष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कनमिसवा बार्डर स्थित पिलर संख्या 499/4 के पास एक घर के पीछे अवैध तरीके से ट्रॉली पर गुड़ छिपाकर रखा गया है। इसे कुछ लोग नेपाल भेजने की फिराक में है। इसके बाद उन्होंने सूचना को गंभीरता से लेते हुए बहुआर पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान मौके से चार ट्रॉली पर लदा गुड़ पकड़ा गया। चारों ट्रॉली पर लदा गुड़ 402 बोरियों में रखा था। इसे टीम ने कब्जे में लेकर कार्रवाई के लिए निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया है। टीम में नायब तहसीलदार पियूष जायसवाल, लेखपाल मनीष पटेल, एसएसबी पथलहवा समवाय के प्रभारी खैजमंग के साथ बहुआर पुलिस चौकी के एसआई कपिल प्रजापति, सुशील सिंह, अंकित यादव, रविकांत उपाध्याय आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।