Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsRaid in Maharajganj 38 Quintals of Wheat Seized for Stock Irregularities
छापेमारी में स्टॉक से अधिक 38 कुंतल गेहूं पकड़ी गई
Maharajganj News - महराजगंज की कृषि उत्पादन मंडी समिति ने एक आढ़तिया के गोदाम पर छापेमारी की, जहां 38 कुंतल अतिरिक्त गेहूं पकड़ा गया। मंडी निरीक्षक ने बताया कि गोदाम में गेहूं का सिक्स आर प्रपत्र नहीं मिला। आढ़तिया को...
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 13 April 2025 09:38 AM

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कृषि उत्पादन मंडी समिति गड़ौरा ऐट निचलौल की टीम ने विपणन निरीक्षक पंकज सिंह के साथ ओड़वलिया स्थित एक आढ़तिया के गोदाम पर छापेमारी कर स्टॉक से अतिरिक्त 38 कुंतल गेहूं पकड़ा है। मंडी निरीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि गोदाम में पाए गए गेहूं में 38 कुंतल का सिक्स आर प्रपत्र गल्ला व्यवसाई के पास नहीं मिला है। इसके लिए उसे नोटिस दी गई है। तीन कार्य दिवस के अंदर संतोषजनक जवाब न देने पर गल्ला व्यवसाई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।