Rotary Club Maharajganj Plans Social Initiatives and Awareness Campaigns पर्यावरण सुरक्षा के लिए कपड़े की थैलियां बांटेगा रोटरी क्लब, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsRotary Club Maharajganj Plans Social Initiatives and Awareness Campaigns

पर्यावरण सुरक्षा के लिए कपड़े की थैलियां बांटेगा रोटरी क्लब

Maharajganj News - महराजगंज के रोटरी क्लब की मासिक बैठक में आगामी दो महीने के सामाजिक कार्यों की रूपरेखा बनाई गई। सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कपड़े की थैलियां बांटने का निर्णय लिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 15 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण सुरक्षा के लिए कपड़े की थैलियां बांटेगा रोटरी क्लब

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। रोटरी क्लब महराजगंज की मासिक बैठक में आगामी दो महीने के सामाजिक कार्यों की रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन की बात उठी। वहीं निर्णय लिया गया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए क्लब की ओर से कपड़े की थैलियां बांटी जाएगी। चार्टर प्रेसिडेंट विंध्यवासिनी सिंह की अध्यक्षता बैठक हुई।

चार्टर अध्यक्ष, आगामी अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एवी त्रिपाठी, सचिव देवेश पांडे, कोषाध्यक्ष डॉ. साजिद अहरारी आदि रोटेरियन ने बैठक का शुभारंभ किया। सचिव देवेश पाण्डे ने सभी एजेंडे को आम सभा के समक्ष रखा। इसमें लगभग सभी पर सहमति बनी। इस दौरान उपाध्यक्ष डॉ. डीके साहनी ने फॉलोअप डायरेक्टर बनाए जाने की बात रखी। पूर्व सचिव डॉ. कृष्णा साहनी ने गरीब तबके के बच्चों में सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर जोर दिया। सचिव देवेश पांडे एवं पंकज मौर्य ने लघु नाटिका से लोगों में जागरूकता लाने की बात कही।

रोटेरियन सुरेश कश्यप ने क्लब के कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर शेयर करने पर जोर दिया। कोषाध्यक्ष डॉ. साजिद अहरारी ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कपड़े के थैली को बांटने का प्रस्ताव रखा। पूर्व सचिव रोटेरियन डॉ. हेमंत श्रीवास्तव ने वाटर कूलर को मुख्य चौराहे के पास स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। चार्टर अध्यक्ष ने कहा कि एक वाटर कूलर बस स्टेशन पर लगाया जा चुका है।

एक और वाटर कूलर को मुख्य चौराहे पर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने प्रति वर्ष एक वार्षिक स्मारिका भी प्रकाशित करने को कहा। साथ ही जरूरतमंद महिलाओं में आजीविका के लिए पांच सिलाई मशीन निःशुल्क वितरित करने की बात कही। इस दौरान मीडिया प्रभारी विनोद गुप्त, डॉ. मनोज मद्धेशिया, डॉ. अमित हालदार, वरुण बंसल, आत्माराम, निखिल टिबड़ेवाल, आगामी कोषाध्यक्ष मोहित मदन मद्धेशिया, अजय कुमार, अशोक चौरसिया एवं ओमप्रकाश गुप्त आदि रोटेरियन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।