Weather Disruption in Varanasi Farmers Advised to Complete Harvesting Amidst Western Disturbance पुरवा और पछुआ हवा की टकराहट बिगाड़ रही मौसम , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWeather Disruption in Varanasi Farmers Advised to Complete Harvesting Amidst Western Disturbance

पुरवा और पछुआ हवा की टकराहट बिगाड़ रही मौसम

Varanasi News - वाराणसी में पिछले सप्ताह मौसम में अचानक बदलाव आया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पछुआ और पुरवा हवा के टकराव के कारण मौसम खराब हो रहा है। इस हफ्ते भी आंधी और बारिश की संभावना है। कृषि वैज्ञानिकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 15 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
पुरवा और पछुआ हवा की टकराहट बिगाड़ रही मौसम

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीते सप्ताह 72 घंटे में दो बार मौसम खराब होने से लोग हैरान हैं। हालांकि मौसम विशेषज्ञ इसका कारण पछुआ और पुरवा हवा का टकराव बता रहे हैं। उनका कहना है कि बंगाल खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र इन दिनों पूर्वी असम से पूर्वांचल तक ठिठका हुआ है। उधर से आ रही पुरवा और पश्चिमी विक्षोभ के कारण चल रही पछुआ के मेल से मौसम बिगड़ रहा है। यह स्थिति इस हफ्ते भी बन रह सकती है।

मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार फिलहाल का एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके गंगा के मैदानी भागों में पहुंचने पर पछुआ की पुरवा हवा से टकराहट हुई तो इस हफ्ते भी शुक्रवार और शनिवार को आंधी के साथ बारिश की आशंका है। फिलहाल मंगलवार से गुरुवार तक साफ रहेगा और बादलों की हल्की आवाजाही बनी रहेगी। तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन यह 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा।

इससे पहले सोमवार सुबह आसमान में काले बादल छाए थे। लेकिन करीब आठ बजे धूप निकल गई। इसके बाद बादलों की लुकाछिपी चलती रही। शाम करीब छह बजे के बाद 22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ चल रही थी। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिन का तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री कम 35.3 और रात का तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

किसान जल्द निपटा लें मड़ाई का काम

मौसम में उतार-चढ़ाव को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वह मड़ाई का काम जल्द से जल्द पूरा कर लें। यदि इसमें देरी है तो वह काटकर रखी गई फसलों को सुरक्षित कर लें ताकि आंधी चलने पर उन्हें नुकसान का सामना न करना पड़े। खाली खेतों में तरोई, भिंडी, लौकी और कद्दु की खेती करने वाले किसान जल्द से जल्द बोआई कर दें। इससे उन्हें सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।