Newlywed Woman Jumps into Ganges Missing in Bihar s Parbatta स्टील ब्रिज से गंगा की उपधारा में नवविवाहिता ने लगायी छलांग, लापता, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsNewlywed Woman Jumps into Ganges Missing in Bihar s Parbatta

स्टील ब्रिज से गंगा की उपधारा में नवविवाहिता ने लगायी छलांग, लापता

स्टील ब्रिज से गंगा की उपधारा में नवविवाहिता ने लगायी छलांग, लापतास्टील ब्रिज से गंगा की उपधारा में नवविवाहिता ने लगायी छलांग, लापतास्टील ब्रिज से गंग

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 15 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
स्टील ब्रिज से गंगा की उपधारा में नवविवाहिता ने लगायी छलांग, लापता

परबत्ता, एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अगुवानी घाट स्थित गंगा की उपधारा मे स्टील ब्रिज से छलांग लगाकर सोमवार को एक नवविवाहिता ने छलांग लगा दी। घटना के बाद नवविवाहिता लापता है। लापता नवविवाहिता भागलपुर जिलान्तर्गत सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रोहित कुमार की 19 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी बतायी जा रही है। उसका नैहर जिले के परबत्ता नगर पंचायत में है। घटना बाद गंगा घाट अगुवानी जा रहे राहगीरों की शोर के बाद लोगों की देखते ही देखते भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर जब तक लोग बचाव के लिए कुछ सोच पाते, लेकिन तब तक नवविवाहिता जलसमाधि ले चुकी थी। उसके डूबने की खबर आसपास आग की तरह फैल गई। परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन के दौरान स्टील ब्रिज से एक नवविवाहिता के छलांग लगाने की बात सुन होश उड़ गए क सूचना पर पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय सीओ मोना गुप्ता को दी। परिजनों ने बताया नौ माह पहले उसकी शादी हुई थी। पति घाट पर नाव के लिए टिकट कटाने गया। इसी दौरान शौच जाने की बात कहकर वहां आगे बढ़कर गंगा की उपधारा में छलांग लगा दी। घटना का स्पष्ट कारण कुछ भी बताने से इंकार किया। वही घटना के पांच घंटे तक घटनास्थल पर सीओ व एसडीआरएफ की टीम के नही पहुंचने से परिजन खासा आक्रोशित थे। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है। फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता नवविवाहिता की खोजबीन की जा रही है क

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।