AC Failure at Gogari Hospital Causes Patient Distress Amid Heatwave अनुमंडलीय अस्पताल का एसी बंद, गर्मी से मरीज परेशान, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsAC Failure at Gogari Hospital Causes Patient Distress Amid Heatwave

अनुमंडलीय अस्पताल का एसी बंद, गर्मी से मरीज परेशान

. बोले खगड़िया:अनुमंडलीय अस्पताल का एसी बंद, गर्मी से मरीज परेशानअनुमंडलीय अस्पताल का एसी बंद, गर्मी से मरीज परेशानअनुमंडलीय अस्पताल का एसी बंद, गर्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 15 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
अनुमंडलीय अस्पताल का एसी बंद, गर्मी से मरीज परेशान

गोगरी,एक संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के कमरे में लगी एसी को बिजली सप्लाई ठेकेदार जानबूझकर बंद रखे हुए हैं। जिसके कारण अस्पताल में मरीजों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी झेलना पड़ रही है, लेकिन अस्पताल प्रशासन एसी चालू कराने के प्रति चुप बैठे हुए है। बताया गया कि अनुमंडलीय अस्पताल के लगभग आधा दर्जन से अधिक कमरों में एसी सुविधा दी गई है, लेकिन बिजली ठेकेदार के द्वारा लगाया गया इंजन लोड नही लेने और तेल की खपत बचाने के लिए अस्पताल प्रशासन से मिलकर एसी की सुविधाएं को बाधित की गई है। इस भीषण गर्मी में एसी की सुविधाएं बाधित किए जाने से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ मरीजो को काफी परेशानी होती है। मरीज के परिजन जब एसी चालू करने का प्रयास करते है तो बताया जाता है कि बिजली ठेकेदार तकनीकी गरबरी कर एसी सुविधा बंद रखे हुए है ताकि उनके इंजन में डीजल की खपत की बचत होगी।

प्रसव कक्ष के मरीजो को होती है ज्यादा समस्या: अनुमंडलीय अस्पताल में तीसरी मंजिल यानि सबसे उपरी मंजिल पर प्रसव कक्ष बनाया गया है। जहां प्रसव मरीजो को सुविधा देने के लिए सभी कक्ष में एसी लगाया गया है लेकिन प्रसव कक्ष में लगे एसी को भी बंद रखा गया है। बताया कि सबसे ऊपरी मंजिल पर प्रसव कक्ष होने के कारण तेज धूप के तापमान से पूरा छत गर्म हो जाता है। जिस कारण प्रसूता एवं नवजात को इस गर्मी में काफी परेशानी होती है। इस परेशानी को भी अस्पताल प्रशासन नजर अंदाज कर बिजली ठेकेदार को लाभ पहुंचाने में लगे रहते है। असप्ताल प्रशासन की उदासीनता एवं मनमानी को देखते हुए स्थानीय लोगो मे आक्रोश पनप रहा है। बताया गया कि 17 करोड़ की लागत से निर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करने गोगरी पहुंचे थे तो उसी दिन एसी चालू किया गया था। उनके जाने के साथ एसी बंद कर दिया। एक माह पूर्व एसी चालू किया था लेकिन फिर दो सप्ताह से एसी बंद पड़ा हुआ है। लेबर कक्ष में एसी बाधित रहने जांच में उपयोग होने वाले केमिकल्स के खराब होने की संभावना है।

अनुमंडलीय अस्पताल में लिफ्ट सुविधा नही है चालू: अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में तीसरी मंजिल पर प्रसव कक्ष है जिससे प्रसव महिला को ऊपर चढ़ने में काफी परेशानी होती है। जबकि अस्पताल में लिफ्ट लगाने की सभी विकल्प बना हुआ है लेकिन लिफ्ट की सुविधा मरीजों को नही दी जा रही है। अनुमंडलीय अस्पताल में मुंगेर जिले के हरिनमार एवं झौवा बहियार पंचायत के मरीज भी प्रसव कराने गोगरी अस्पताल आती हंै। इसके अलावे आउटडोर में भी प्रत्येक दिन तीन से चार सौ मरीज इलाज कराने आते है। लेकिन अस्पताल में बीएमआइसीएल के द्वारा अस्पताल को समुचित सुविधाओं से वंचित रखा गया हंै। खासकर अस्पताल में लिफ्ट की सुविधा चालू कराने के लिए एवं विशेषज्ञ डॉक्टर की पोस्टिंग सुविधा मुहैया कराने के लिए स्थानीय लोग रणनीति बनाकर आंदोलन करने का मन बना रहे हैं।

मौसम बदलते ही अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़: मौसम बदलते ही रेफरल अस्पताल गोगरी में इलाज कराने मरीजो की काफी भीड़ बढ़ती जा रही है। आउटडोर कक्ष में इलाज कराने अधिकांश मरीज बुखार से पीड़ित थे। मरीजो की इलाज करने के लिए आउटडोर में मात्र तीन चिकित्सक की ड्यूटी देखी गई। डॉक्टर की कमी के कारण मरीजो को इलाज कराने में लंबी कतार में खड़ा होना पड़ा। आउटडोर में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक लाइन में खड़े मरीजो की इलाज कर रहे थे। सोमवार को अस्पताल में दर्जनों की संख्या में मरीज इलाज कराने कतार में खड़े थे।बताया गया कि अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित थे। बताया गया कि अभी मौसम के बदलने से वायरल बुखार का मौसम है। इस मौसम में हर लोगो को पानी उबाल कर पीने की जरूरत है। फ्रिज की पानी नही पीने और बासी भोजन नही करने की चिकित्सक सलाह दे रहे थे। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने बताया कि मरीजों के समुचित इलाज के लिए अस्पताल में पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध हैं।

चर्म रोग के भी पहुंच रहे हैं काफी संख्या में मरीज:

अस्पताल में चर्म रोग के मरीज भी काफी संख्या में इलाज कराने पहुंच रहे हैं। विभिन्न इलाके से इलाज कराने पहुंची सुलोचना देवी, ममता कुमारी, जमील उद्दीन, मो0 सज्जाद, रूबी देवी ने इलाज कराने लाइन में खड़ी थी। उन्होंने बताया कि आउटडोर में डॉक्टर की कमी रहने से घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। लाइन में खड़े कई लोग दाद, दिनाय, खुजली एवं एग्जिमा जैसे चर्म रोग से ग्रसित थे। अस्पताल में चर्म रोग का इलाज के लिए कारगर दवाई नही है जिससे मरीजो को काफी परेशानी होती है। हालंाकि अस्पताल में मरीजो का इलाज के लिए जितने प्रकार की दवाईयों आवंटन होता है, उन दवाई का लाभ मरीजो को दिया जाता है।

बोले अस्पताल प्रभारी:

अनुमंडलीय अस्पताल में बंद एसी को चालू कराने ठेकेदार को सूचना दी गई है। जल्द की लैब कक्ष एवं अन्य कक्षो में एसी सुविधा चालू करायी जाएगी।

डॉ चंद्रप्रकाश, अनुमण्डलीय अस्पताल प्रभारी गोगरी

बोले लोग:

1. अनुमंडलीय अस्पताल में जब एसी की सुविधा उपलब्ध है तो इस गर्मी में अस्पताल प्रशासन को जल्द शुरू कराना चाहिए।

मो. जहांगीर, मौलाना।

2. गर्मी में भर्ती मरीजो को काफी परेशानी होती है फिर भी अस्पताल प्रबंधक एसी सुविधा को बाधित कर रखे हुए हैं।

अशोक यादव, समाजसेवी।

3. गर्मी में सबसे अधिक प्रसूताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसी सुविधा चालू होने से मरीजो को राहत मिलती।

मो. नफिल अंसारी, स्थानीय।

4. अस्पताल प्रशासन की उदासीन एवं मनमानी रवैया के कारण मरीजों को एसी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।

अमन कुमार, वार्ड पार्षद।

5. अनुमंडलीय अस्पताल में याप्त कुव्यवस्था को लेकर न्यायालय में जनहित मामला दर्ज करने की जरूरत है। अस्पताल प्रशासन मरीजों को सुविधा देने में उदासीन बने हैं।

मनोज कुमार, अधिवक्ता।

6. गोगरी प्रखड के अलावा आसपास प्रखंडों के मरीज इस अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराने आते हैं, लेकिन सुविधा कुछ नही है। पंचायत समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा।

अशोक कुमार पंत, प्रखड प्रमुख।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।