Merath Traders Accuse Food Safety Department of Harassment Threaten Statewide Protest फूड विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे: लोकेश, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerath Traders Accuse Food Safety Department of Harassment Threaten Statewide Protest

फूड विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे: लोकेश

Meerut News - मेरठ में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि यह प्रथा बंद नहीं हुई, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 15 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
फूड विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे:  लोकेश

मेरठ। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पर व्यापारियों का उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विभाग व्यापारियों को टारगेट कर सैंपलिंग करता है, यदि यह बंद न हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे। कहा है कि व्यापारी उत्पीड़न व भ्रष्टाचार रूपी पाप का घड़ा भर चुका है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इस पाप के घड़े को फोड़कर व्यापारी को इससे मुक्ति दिलाएगा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित व्यापार मंडल के त्रिवार्षिक निर्वाचन एवं प्रांतीय अधिवेशन की अध्यक्षता लोकेश कुमार अग्रवाल और संचालन बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने किया। लोकेश कुमार ने कहा कि फूड एक्ट में निर्माता से प्रत्येक प्रोडक्ट का छह माह में एक बार सैंपल लेने का प्रावधान है जबकि बाजार में जल्दी-जल्दी सैंपलिंग की जाती है। फार्म डी-1 अपलोड करने के नाम पर भारी पेनल्टी वसूली जा रही है। यह पेनल्टी समाप्त होनी चाहिए। जिन व्यापारियों ने जमा कर दी है, उनके पैसे वापस होने चाहिए। निरीक्षण के नाम पर सेंट्रल व स्टेट की अलग-अलग टीम भेजी जा रही है, जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में पांच करोड़ से टर्नओवर होने पर ई-इन्वॉयस लगाई गई है। 50,000 का बिल होने पर ई-वे बिल की व्यवस्था की गई है। इसलिए रोड पर चेकिंग एवं बाजारों के सर्वे तुरंत बंद होने चाहिए। टेक्निकल आधार पर सजा जुर्माना पेनाल्टी समाप्त होने चाहिए।

सम्मलेन में वक्ताओं ने व्यापारियों की अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं भी उठाई। इस पर निर्णय लिया गया कि लखनऊ में व्यापारियों का बड़ा आंदोलन करेंगे। साथ ही जिलों में व्यापारी सेना के गठन को लेकर भी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिए। सम्मेलन और चुनाव में संगठन से जुड़े प्रदेश के 54 जिलों से करीब एक हजार व्यापारियों ने भाग लिया।

-------------

600 से अधिक व्यापारियों के दांतों की जांच की

सम्मेलन में फ्री डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अजय प्रताप सिंह एवं डॉ. दीपिका राणा ने 600 से अधिक व्यापारियों के दांतों की जांच की और नि:शुल्क दवाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।