आईटीएम में छात्रों को आकर्षक पैकेज पर मिली नौकरी
Maharajganj News - महराजगंज में आईटीएम कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक और आईटीटीआई द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कार्यक्रम में 45 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में 19900 से 24000 प्रतिमाह का वेतन मिला।...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनपद के चेहरी स्थित आईटीएम कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक तथा आईटीएम प्राइवेट आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान से कुल 45 प्रशिक्षुओं का आकर्षक वेतन पर देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एसवीएस रेफकॉम, टाटा बैटरी, व्हील्स इंडिया लिमिटेड, माइंडलेब्ज मीडिया तथा टेक प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों ने संस्थान में आकर प्लेसमेंट ड्राइव किया। आईटीआई के छात्रों को 19900 प्रतिमाह तथा डिप्लोमा के छात्रों को 24000 प्रतिमाह के वेतन पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन में यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष नूरुद्दीन खान, आईटीआई प्रधानाचार्य रवि विश्वकर्मा, डिप्लोमा प्रधानाचार्य रवि प्रकाश विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा। छात्रों के नौकरी मिलने के अवसर पर संस्थान के निदेशक ने प्रसन्नता व्यक्त की। संस्थान के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जब छात्र यहां से शिक्षा लेकर सेवा अथवा नौकरी के लिए जाते हैं, तो यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर सभी विभागों के प्रमुख, छात्रगण तथा अध्यापकगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।