प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी हुए सम्मानित
Maharajganj News - महराजगंज में गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य धनंजय सिंह द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना सभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य धनंजय सिंह ने मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य धनंजय सिंह ने इंटरमीडिएट के आराधना पांडेय, नूर अफ्सा सिद्दीकी, मोमिना खातून, नफीसा सिद्वीकी, नन्दनी, प्रदीप, प्रियेश सिंह, अनूप पासवान, अरुण, सतीश को सम्मानित किया। इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा में सौन्दर्या, अम्बिका, श्याम वर्मा, सिकन्दर सहानी, आकांक्षा गुप्ता, सुजीत वर्मा, नैतिक राव, सत्यप्रकाश, अभिषेक, आकाश, इन्द्रेश, कृष्णा, सन्नी, रितिका गुप्ता और सादिया को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य धनंजय सिंह कहा कि मेधावी सभी छात्र-छात्राएं असीम संभावनाएं रखते हैं। आप सब जीवन में उच्चतम पद को प्राप्त करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।