अनियंत्रित मैजिक वाहन बुजुर्ग के ऊपर पलटी, मौके पर मौत
Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के मोहल्ला चौथियाना से टहलने के लिए शमशान घाट रोड पर निकले 75 वर्षीय वृद्ध के ऊपर मैजिक वाहन पलट गया।

शहर के मोहल्ला चौथियाना से टहलने के लिए शमशान घाट रोड पर निकले 75 वर्षीय वृद्ध के ऊपर मैजिक वाहन पलट गया। अनियंत्रित मैजिक वाहन पहले बिजली के पोल से टकराया और फिर सड़क पर जा रहे वृद्ध के ऊपर पलट गया। वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना बुधवार सुबह की है। शहर के मोहल्ला चौथियाना मदारगेट निवासी 75 वर्षीय रामबाबू शर्मा घर से टहलने के लिए निकले थे। शमशान घाट रोड पर बिजलीघर के निकट तेज रफ्तार मैजिक वाहन वहां से गुजरा और अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया।
ये वाहन पास से ही गुजर रहे रामबाबू के ऊपर पलट गया। जिससे दबकर उनकी मौत हो गई। मृतक अधिवक्ता महेश यादव के यहां मुंशी के रूप में काम करते थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लिया है। घटना की जानकारी पाकर भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची गईं और परिजनों को ढांढस बंधाया। घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।