ABVP Activists Express Support for Civil Defense Mock Drill Participation सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में भागीदारी के लिए दिया पत्र, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsABVP Activists Express Support for Civil Defense Mock Drill Participation

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में भागीदारी के लिए दिया पत्र

Mainpuri News - मैनपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैनपुरी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एडीएम रामजी मिश्र को एक समर्थन पत्र सौंपा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 6 May 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में भागीदारी के लिए दिया पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैनपुरी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एडीएम रामजी मिश्र को एक समर्थन पत्र सौंपा। बुधवार 7 मई को गृह मंत्रालय एवं भारतीय सेना द्वारा आयोजित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में सक्रिय सहभागिता एवं सेवा देने की इच्छा प्रकट की। प्रदेश सह संयोजक खेलो भारत आकाश शाक्य ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा केवल सीमाओं तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह सजग, संगठित एवं सक्रिय रहे। विद्यार्थी परिषद मॉक ड्रिल के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने हेतु कृतसंकल्प है। एबीवीपी ने मांग की कि जिले के शैक्षणिक संस्थानों एवं युवा संगठनों को आपातकालीन प्रशिक्षण दिया जाए।

कार्यकर्ताओं को मॉक ड्रिल में सेवा का अवसर मिले। जिला संगठन मंत्री राहुल गंगवार ने कहा कि ऐसे अभियानों से नागरिकों में सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ेगी और समाज आपदाओं के लिए अधिक तैयार रहेगा। एबीवीपी को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में सेवा का अवसर प्रदान किया जाए। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री राहुल गंगवार, जिला संयोजक प्रतीक मिश्रा, जिला सह संयोजक निर्भय यादव, जिला एग्रीविज़न संयोजक अभय सक्सेना, नगर मंत्री अभिषेक चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।