उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाएं हुई सम्मानित
Mainpuri News - मैनपुरी। श्रीदेवी मेला प्रदर्शनी में सोमवार को वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशााओं को सीएमओ द्वारा सम्मानित किया गया।

श्रीदेवी मेला प्रदर्शनी में सोमवार को वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशााओं को सीएमओ द्वारा सम्मानित किया गया। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने आशाओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि समस्त आशाएं अपने क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। आशाओं पर इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आशा राम सुरती ने ब्लॉक सुल्तानगंज में परिवार नियोजन में सबसे अधिक 10 महिला नसबंदी कराई थी। आशा शशि देवी ब्लॉक किशनी में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 1 वर्ष के 115 बच्चों को पूर्ण प्रशिक्षित किया। आशा सुमन ने जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 36 प्रसव कराए। इस मौके पर डा. अनिल वर्मा, राजीव कुमार, रविंद्र सिंह गौर, मंगल कुमार, भावना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।