दहेज की मांग पूरी न होने पर की गई थी विवाहिता की हत्या
Mainpuri News - किशनी। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसका शव फांसी पर लटका दिया गया।

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसका शव फांसी पर लटका दिया गया। 7 अप्रैल को हुई इस घटना की रिपोर्ट शनिवार को दर्ज की गई है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और जेठ ने उसे मार दिया। मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम महोली कछपुरा निवासी आशा देवी पत्नी कमलेश बाथम ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसने अपनी पुत्री नीलम की शादी विकास पुत्र रमेश निवासी अलावलपुर मड़ैया किशनी के साथ पांच साल पहले की थी। शादी के बाद पति विकास, जेठ रंजीत, अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री की मारपीट करते थे और उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था। 7 अप्रैल को सूचना दी गई कि उसकी पुत्री को उसके पति और भाई ने फांसी पर लटका दिया है। थाना प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि घटना की तहरीर पर आरोपी पति और जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं, जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी और जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।