ब्राह्मण समाज ने की परशुराम जयंती पर अवकाश की मांग
Mainpuri News - करहल। जयंती पर अवकाश की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने एसडीएम अंजली सिंह को ज्ञापन सौंपा।

परशुराम जयंती पर अवकाश की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने एसडीएम अंजली सिंह को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि वर्ष 2017 से पूर्व सरकार ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। वर्तमान सरकार द्वारा इसे निरस्त कर दिया। उन्होंने 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की मांग की। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों से बात करेंगी। इस मौके पर कुंतेश उपाध्याय, अनुराग चतुर्वेदी, शशांक मिश्रा, नितेश मिश्रा, राजेश पांडेय, हिमांशु मिश्रा, विपिन शर्मा, लाल बहादुर दुबे, रजनी तिवारी, गगन दुबे, विमल चतुर्वेदी, सुमित पांडेय, गोविंद पांडेय, राजेंद्र त्रिपाठी, आनंद किशोर, विवेक पांडेय, पूनम पांडेय, विपिन पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।