आज भरे जाएंगे पदस्थापन एवं विकल्प पद
Mainpuri News - मैनपुरी। एआरपी पद के लिए चयनित हुए 29 अभ्यर्थियों के पदस्थापन एवं विकल्प पद आज भरवाए जाएंगे।

एआरपी पद के लिए चयनित हुए 29 अभ्यर्थियों के पदस्थापन एवं विकल्प पद आज भरवाए जाएंगे। बीएसए कार्यालय में दोपहर 12 बजे चयनित हुए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इस संबंध में बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं। बीआरसी एवं नगर संसाधन केंद्रों के पुनर्गठन एवं अकादमिक रिसोर्स पर्सन के चयन की प्रकिया अंतिम दौर में है। 3 मई को विकास भवन में एआरपी लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया गया। जिनमें कुल 32 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें से अभी 29 का चयन किया गया और 3 अभ्यर्थी प्रतीक्षा में हैं।
चयनित 29 अभ्यर्थियों का 6 मई आज दोपहर 12 बजे बीएसए कार्यालय में पदस्थापन एवं विकल्प पत्र भरे जाएंगे। चयनित अभ्यर्थी समय से कार्यालय में उपस्थित हों। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्तर से चयनित अभ्यर्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। आज एआरपी पद के लिए चयनित शिक्षकों के पदस्थापन और विकल्प पद भरे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।