बोले मैनपुरी: कटरा की किस्मत में कब जुड़ेगा विकास का पन्ना
Mainpuri News - मैनपुरी। विकास की जब भी बात होती है तो आवास विकास का नाम पहले नंबर पर लिया जाता है।
विकास की जब भी बात होती है तो आवास विकास का नाम पहले नंबर पर लिया जाता है। नगर पालिका में 32 वार्ड हैं और लगभग 2.50 लाख से ज्यादा की आबादी यहा रहती है। कायदा तो ये है कि पालिका प्रशासन इन वार्डों में रहने वाली 2.50 लाख की आबादी के लिए समानता के आधार पर योजनाओं पर काम करे और योजनाओं का लाभ दिलाए। मगर अनदेखी के चलते मोहल्ला कटरा के साथ ऐसा नहीं हो रहा है। यही वजह है कि पूरा इलाका विकास से वंचित है। मोहल्ले से जुड़ा ककरईया इलाका तो ऐसा है जहां तीन गलियां आज तक कच्ची हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में यहां के लोगों ने हैरानी जताई कि पालिका का कार्यालय भी इसी इलाके में है फिर भी इस इलाके में विकास कार्य नहीं करवाए गए हैं।
मोहल्ला कटरा की आबादी पांच हजार से अधिक है लेकिन यहां इस आबादी को विकास कार्यों का लंबे समय से इंतजार है। इस मोहल्ले की एक मुख्य सड़क ऐसी भी है जो बरसात में तालाब बन जाती है। यहां सड़क से जुड़ा एक नाला भी है जो पूरी तरह से खुला हुआ है और यहां नियमित सफाई भी नहीं की जाती है। इस सड़क को नए सिरे से बनाने की मांग वहां के लोगों की है लेकिन पालिका प्रशासन इस मार्ग को पूरा नहीं कर रहा है। ये सड़क बन जाए तो आवागमन में लोगों को बड़ी आसानी होगी। इस इलाके में प्रकाश व्यवस्था की कमी भी एक बड़ी समस्या है। देवी रोड से जुड़े इस इलाके की ज्यादातर गलियां अंधेरे में डूबी रहती है जबकि पालिका प्रशासन हर साल स्ट्रीट लाइटों के नाम पर लाखों रुपयों का बजट खर्च करता है।
इस इलाके में पहले सोलर लाइटों की भी स्थापना की गई थी लेकिन धीरे-धीरे ये सोलर लाइटें ही गायब हो गईं। अब यहां नई लाइटें लगाकर ही अंधेरा दूर किया जा सकता है लेकिन इसके लिए प्रयास करने पड़ेंगे। यहां के निवासी राजकुमार, मोनू, सुबोध, अवधेश कुमार, राजीव सिंह, नरेंद्र प्रताप, आलोक कुमार, प्रदीप राजपूत आदि बताते हैं कि इस वार्ड में पीने के पानी की समस्या का समाधान वर्षोँ से नहीं हुआ है। इस इलाके का जलस्तर हर साल नीचे जा रहा है। यहां जो भी इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं वे ज्यादातर बंद पड़े हैं। पालिका की सप्लाई लोगों के घरों तक नहीं पहुंचती है।
गर्मी के समय में पानी की समस्या भी बढ़ जाती है। हर घर जल योजना के तहत यहां पानी का इंतजाम किया जाए। इसके अलावा वाटर कूलर लगाकर भी लोगों की प्यास बुझाने का इंतजाम पालिका प्रशासन कर सकती है लेकिन ये नहीं हो रहा है। सफाई व्यवस्था भी एक समस्या है। नियमित सफाई न होने लोग परेशान रहते हैं, मच्छरों की फौज बढ़ जाती है। सीवर लाइन पूरी तरह से बंद पड़ी है। इसका भी सदुपयोग लोग नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्र की अधिकतर बेहद सकरी है और इन गलियों में लोगों द्वारा सीढ़ियां सड़कों पर बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है।
बोले लोग
कंस के मैदान में बने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है लेकिन खुले पड़े मैदान में गंदगी है। जब लोग दर्शन करने आते हैं तो उन्हें परेशानी होती है। मंदिर के पास बाउंड्रीवाल व नियमित सफाई कराई जाए।
-गायत्री वर्मा
पूरे वार्ड में पानी की समस्या से छुटकरा दिलाने के लिए 50 समर लगाई गई हैं। जिनसे वार्ड वासियों को लाभ मिल रहा है। छूटे हुए क्षेत्र में लोगों ने समर लगवाने की मांग की, जिसे पूरा किया जाएगा।
-देव कुमार उर्फ गुड्डू, सभासद
वार्ड में एक ही नाला है। जिसकी नियमित सफाई न होने से बारिश के मौसम में ओवरफ्लो हो जाता है। बारिश शुरू होने से पहले नाले की तली झाड़ सफाई कराई जाए।
-रजनेश
वार्ड में जगह-जगह बिजली पोलों पर बिजली बॉक्स खुले पड़े हैं। उनमें निकले हुए तारो से लोगों का करंट लगने का डर लगा रहता है। बॉक्स को बंद कराया जाए।
-नागेश्वरी
वार्ड में जगह के अभाव के चलते प्राइमरी स्कूल, शुद्धि घर का निर्माण नहीं हो पा रहा है। वार्डवासियों की मांग पर इसका प्रस्ताव नगर पालिका को दे दिया है, जगह मिलते ही इनका निर्माण करा दिया जाएगा।
-सरला देवी
मोहल्ला कटरा में मंदिर के समीप हैंडपंप खराब होने से श्रद्धालुओं को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ता है। सभासद अपने प्रयास से मंदिर के समीप वाटर कूलर लगवाने की व्यवस्था करे।
-सुशीला
वार्ड में सभी पोलों पर जनता की मांग पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं। जहां लाइटें खराब हैं वहां ठीक कराने को नगर पालिका को प्रस्ताव दे दिया गया है। जल्द अंधेरे में रहने वाली गलियां भी जगमग हो उठेंगी।
-राहुल वर्मा
ककरईया में तीन गलियां कच्ची पड़ी हैं। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कच्ची गली का सीसी निर्माण कराया जाए। जिससे उन्हें हो रही परेशानी से छुटकारा मिले।
-जसवंत सिंह
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।