DM Anjani Kumar Singh Reviews March Progress on Chief Minister s Dashboard Urges Improvement योजनाओं की प्रगति न सुधरी तो होगी कार्रवाई, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDM Anjani Kumar Singh Reviews March Progress on Chief Minister s Dashboard Urges Improvement

योजनाओं की प्रगति न सुधरी तो होगी कार्रवाई

Mainpuri News - मैनपुरी। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों में माह मार्च में खराब प्रगति वाले विभागों की

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 24 April 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
योजनाओं की प्रगति न सुधरी तो होगी कार्रवाई

डीएम अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों में माह मार्च में खराब प्रगति वाले विभागों की गुरुवार को समीक्षा की गई। माह अप्रैल के अंत तक जिन योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है, उनमें प्रत्येक दशा में सुधार लाया जाए। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि यदि माह के अंत तक मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर योजनाओं की प्रगति में सुधार न हुआ व निर्माणाधीन कार्यों में मानकों की अनदेखी की गई तो संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कठोरतम कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, फैमिली आईडी, नई सड़कों के निर्माण में डी श्रेणी, निपुण परीक्षा आंकलन, अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में सी श्रेणी में चल रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दें और अपने विभागों की संचालित योजनाओं की प्रगति सुधार कर इन योजनाओं को ए-कैटेगरी व 10 में से 10 अंक लाने के प्रयास करें। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि फैमिली आईडी की प्रगति में सुधार नहीं हो पा रहा है। अभी 67910 के सापेक्ष मात्र 18014 फैमिली आईडी बनी है, जिस कारण सीएम डैशबोर्ड पर 10 में से मात्र 4 अंक मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।