मरीज को एंबुलेंस के ईएमटी ने दिया प्राथमिक उपचार
Mainpuri News - मैनपुरी में 108 एंबुलेंस सेवा ने समय पर मरीज को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। 21 वर्षीय नेहा कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सैफई अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। ईएमटी ने प्राथमिक उपचार...

मैनपुरी। राज्य सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने को 24 घंटे तत्पर है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में मरीज का बीपी, पल्स आदि की जानकारी व चिकित्सकों की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल से मंगलवार को सैफई अस्पताल के लिए मरीज रेफर हुआ था। 108 एंबुलेंस के पायलट रामपाल व ईएमटी हरिओम ने मरीज को तुरंत एंबुलेंस में शिफ्ट किया। मरीज 21 वर्षीय नेहा कुमारी बरनाहल के ग्राम हकीमपुर की रहने वाली थी। उसकी हालत देखकर ईएमटी ने मरीज की बीपी व पल्स चेक किया। उसके बाद ईएमटी की सूझबूझ व डा. प्रेमचंद की सहायता से ऑक्सीजन व मेडीसन दी और उसे मेडिकल कॉलेज सैफई में सुरक्षित भर्ती कराया जिससे मरीज की जान बच गई। तीमारदार ने एंबुलेंस के पायलट व ईएमटी की प्रशंसा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।