राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों से बड़ी भूमिका किसी की नहीं
Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के रोड स्थित भोगांव एक मैरिज होम में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई समारोह का शुभारंभ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मां सरस्वती के चि

नगर के रोड स्थित भोगांव एक मैरिज होम में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई समारोह का शुभारंभ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि शिक्षक की जिम्मेदारी कभी समाप्त नहीं होती है चाहे वह सेवा में हो या फिर सेवानिवृत हो गया हो। राष्ट्र के निर्माण में जितनी बड़ी भूमिका शिक्षकों की है उससे अधिक किसी की नहीं हो सकती। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में ही किसी राष्ट्र के अच्छे भविष्य का निर्माण हो सकता है। शिक्षक पूरे मनोयोग से अपना कार्य कर रहे हैं जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि आज हम सब इतने सम्मानित पदों पर पहुंचे हैं यह शिक्षकों की देन है। उनके मार्गदर्शन में ही हमने इस मुकाम को हासिल किया है। कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ने विद्यालयों में शिक्षकों के लिए अलग से शौचालय उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। पर्यटन मंत्री ने सेवानिवृत शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।