Farmers Demand Compensation for Crop Loss Due to Unseasonal Rain in Mainpuri बारिश में हुए नुकसान की जांच कर किसानों को दिलाया जाए मुआवजा, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmers Demand Compensation for Crop Loss Due to Unseasonal Rain in Mainpuri

बारिश में हुए नुकसान की जांच कर किसानों को दिलाया जाए मुआवजा

Mainpuri News - मैनपुरी में भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष नवनीत यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान का मुआवजा मांगते हुए 13 सूत्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 12 April 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
बारिश में हुए नुकसान की जांच कर किसानों को दिलाया जाए मुआवजा

मैनपुरी। भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष नवनीत यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बेमौसम हुई बरसात में किसानों की फसल के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की व अन्य किसानों की 13 सूत्रीय मांगों का भी ज्ञापन दिया गया है। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने मुआवजे की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जिलाध्यक्ष नवनीत यादव ने बताया कि बेमौसम हुई बरसात में किसानों की खेतों में कटी पड़ी फसल व खड़ी गेंहू की फसल बर्बाद हो गई है। जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। नुकसान की जांच कराकर पीड़ितों किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। अगर समय रहते मुआवजा नहीं दिलाया गया तो भाकियू अराजनैतिक आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर अभिमन्यु यादव, नीरज कुमार, जवर सिंह, विशाल यादव, अलवेले यादव, कमलेश, अवधेश नायक, देवकी, सोम देवी, मलूका देवी, मनोज कुमार, शिवरानी, विजय कुमार, सर्वेश देवी, रीना, क्रांति, अंगूरी देवी, बृजकिशोर, मुनीश यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।