Farmers Demand Sixfold Compensation Amid Ganga Expressway Controversy चार गुना नहीं, सर्किट रेट का छह गुना मुआवजा चाहिए, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmers Demand Sixfold Compensation Amid Ganga Expressway Controversy

चार गुना नहीं, सर्किट रेट का छह गुना मुआवजा चाहिए

Mainpuri News - किशनी। ग्राम रठेह में सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार की अध्यक्षता में सात गांव के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 17 April 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
चार गुना नहीं, सर्किट रेट का छह गुना मुआवजा चाहिए

ग्राम रठेह में सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार की अध्यक्षता में सात गांव के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की। किसानों का कहना था कि सर्किल रेट का छह गुना मुआवजा उन्हें दिया जाए। प्रदेश में सारी जगह के सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं, वहीं जहां से गंगा एक्सप्रेस-वे निकल रहा है वहां सर्किल रेट पुराने ही रखे गए हैं। किसानों ने बैठक के बाद गांव में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया। क्षेत्र से गंगा एक्सप्रेस-वे गुजरने वाला है। इसके लिए किसानों की जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। गुरुवार को गांव रठेह में ग्राम कैथपुर, शमशेरगंज, रठेह, सींगपुर, धमियांपुर, तरिहा और एमलपुर के ग्रामीणों ने बैठक की और सर्किल रेट का मुद्दा उठाया। किसान कुलदीप ने कहा कि प्रदेश में सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं परंतु जिस स्थान से गंगा एक्सप्रेस-वे निकल रहा है वहां सर्किल रेट नहीं बढ़ाया है। अरुण प्रताप ने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। पुराने सर्किल रेट अगर सरकार को देने है तो सर्किल रेट का चार गुना नहीं बल्कि छह गुना मुआवजा दे, तभी किसानों की भरपाई होगी। सुमित ने बताया कि सर्किल रेट के छह गुना करने के साथ ही एक कट भी गांव से देना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।