Husband Attacks Wife Returning from School Police Launch Search for Accused स्कूल से लौट रही पत्नी पर पति ने बीच सड़क पर किया हमला, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsHusband Attacks Wife Returning from School Police Launch Search for Accused

स्कूल से लौट रही पत्नी पर पति ने बीच सड़क पर किया हमला

Mainpuri News - मैनपुरी। स्कूल में बच्चों को पढ़ाकर लौट रही विवाहिता पर उसके पति ने हमला बोल दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 26 May 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल से लौट रही पत्नी पर पति ने बीच सड़क पर किया हमला

स्कूल में बच्चों को पढ़ाकर लौट रही विवाहिता पर उसके पति ने हमला बोल दिया। पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी। सरेराह पत्नी से मारपीट हुई तो राहगीरों ने उसे बचाया। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। थाने पहुंचे पीड़िता ने पति के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया निवासी जूली ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 26 मई की दोपहर 2 बजे वह जिरौली स्थित स्कूल से पढ़ाकर अपने घर आ रही थी। मदार गेट मेडिकल स्टोर के पास वह पहुंची तो वहां उसके पति अनिल पुत्र दिनेश निवासी मदार गेट ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।

पति ने बीच सड़क पर उसे लात घूंसों से मारना शुरू कर दिया। उसे जान से मारने की धमकी दी गई। उसे पिटता देख राहगीरों ने बचाया। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति अक्सर मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पति घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। महिला को पूरी सुरक्षा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।