Illegal Brick Trade in Mainpuri Threatens Local Revenue and Quality ईंट का हो रहा अवैध कारोबार, रोक लगाई जाए , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsIllegal Brick Trade in Mainpuri Threatens Local Revenue and Quality

ईंट का हो रहा अवैध कारोबार, रोक लगाई जाए

Mainpuri News - मैनपुरी। मैनपुरी में ईंटों का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है लेकिन प्रशासन इस कारोबार पर रोक नहीं लगा रहा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 15 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
ईंट का हो रहा अवैध कारोबार, रोक लगाई जाए

मैनपुरी में ईंटों का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है लेकिन प्रशासन इस कारोबार पर रोक नहीं लगा रहा। जिससे मैनपुरी जिले के राजस्व को क्षति हो रही है। वहीं ईंट भट्ठा कारोबारियों को भी नुकसान हो रहा है। मंगलवार को ईंट निर्माता समिति की ओर से कलक्ट्रेट पर पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने डीएम और एआरटीओ को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की। एआरटीओ ने इस कारोबार को पूरी तरह बंद करने का भरोसा दिलाया है। जनपद ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष सुनील वर्मा लालू के नेतृत्व में ईंट भट्ठा कारोबारी, नीटू भदौरिया, अतुल गुप्ता, विवेक यादव, राजू भटनागर, हर्ष यादव, श्रीकृष्ण यादव आदि ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि मैनपुरी में दूसरे जिलों से घटिया क्लास की ईंटों की सप्लाई हो रही है, जिससे मैनपुरी की ईंट की क्वालिटी की छवि खराब हो रही है। साथ ही इस कारोबार से मैनपुरी को जो राजस्व मिलता है उसका नुकसान हो रहा है। भट्ठा कारोबारी भी बाहरी जिलों की ईंटें बिकने से परेशान हैं। एआरटीओ शिवम यादव ने कहा कि जो ट्रैक्टर ट्राली अवैध रूप से चल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चालान काटकर जुर्माना वसूल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।