सेंट मेरीज में बुद्ध को किया नमन, हुई प्रार्थना सभा
Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के सेंट मेरीज स्कूल में बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर महात्मा बुद्ध की जयंती पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई।

शहर के सेंट मेरीज स्कूल में बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर महात्मा बुद्ध की जयंती पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। प्रधानाचार्या मनोरमा ने कहा कि महात्मा बुद्ध संपूर्ण मानव जाति के आदर्श प्रणेता हैं। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए कि यह जीवन नश्वर है, अतः अपने जीवन में जन-कल्याण ही परम धर्म है। शिक्षक मयंक सक्सेना ने कहा कि राजकुमार सिद्धार्थ से गौतम बुद्ध बनने तक की उनकी जीवन यात्रा अत्यंत कठिन हैं। केजी सेक्शन में बच्चों को प्रार्थना सभा में बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध के बारे में विस्तार से बताया गया। शिक्षिका भावना त्रिपाठी ने बच्चों को महात्मा बुद्ध के बारे में बताया।
प्रबंधक दीपक दास, उप प्रधानाचार्या वीना चौहान व जॉली जॉर्ज, सहायक निदेशक कुशाग्र दास ने भगवान बुद्ध को नमन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।