घर के लोगों को कमरे में बंद कर 20 लाख ले गए बदमाश
Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर में परिजनों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी कर ली गई।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर में परिजनों को बंधक बनाकर लाखों के जेवर और नकदी ले गए बदमाश। बदमाशों ने घर में सो रहे परिजनों बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया और 20 लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण और नकदी ले गए। शोरगुल होने पर आसपास के लोग आए तो बदमाश भाग निकले। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। हरिहरपुर निवासी देशराज पुत्र रामौतार सिंह ने बुधवार को कोतवाली पुलिस का तहरीर देकर जानकारी दी कि मंगलवार की रात 2 बजे के करीब परिवार के लोग सोए हुए थे। तभी बदमाश घर में घुस आए। उन्होंने कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी। जब उसकी आंख खुली तो कमरे बंद थे। शोरगुल होने पर चोर 20 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण तथा नकदी चोरी करके भाग गए। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग आए तो दरवाजा खोला। चोरों ने पड़ोसी तिलक सिंह पुत्र केशव सिंह के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि 50 हजार रुपये की नकदी चोरी हुई है। घटना की जानकारी पाकर गांव के लोग जमा हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।