बेतहाशा बिजली कटौती ने किया बेहाल
Mainpuri News - मैनपुरी। भीषण गर्मी से जनमानस बेचैन है। आसमान से आग बरस रही है। ऐसे में हर वर्ग चाहता है कि उसे किसी तरह गर्मी से निजात मिल जाए।

भीषण गर्मी से जनमानस बेचैन है। आसमान से आग बरस रही है। ऐसे में हर वर्ग चाहता है कि उसे किसी तरह गर्मी से निजात मिल जाए। लेकिन बिजली विभाग गर्मी से परेशान लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। बिजली कटौती लगातार होने से शहर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। बिजली आपूर्ति में लापरवाही करने पर शासन ने अधीक्षण अभियंता को सस्पेंड कर दिया है लेकिन फिर भी सुधार नहीं हो रहा। बिजली संसाधनों में सुधार के नाम पर लगातार 5 से 7 घंटे की कटौती से लोगों का पारा चढ़ रहा है। गुरुवार को आवास विकास कालोनी क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक 7 घंटे लगातार कटौती हुई और इसके बाद भी बिजली आती जाती रही।
बिजली कटौती ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। शहरी क्षेत्र में हर रोज कहीं न कहीं मेंटिनेंस के नाम पर 5 से 7 घंटे की कटौती की जा रही है। लोगों का कहना है कि विभाग जानबूझकर गर्मी के मौसम में ये सब कर रहा है। मेंटिनेंस का कार्य गर्मी शुरू होने से पहले भी हो सकता था फिर इसे उस समय क्यों नहीं किया गया। मेंटिनेंस के नाम पर आवास विकास कालोनी क्षेत्र में 7 घंटे की कटौती ने लोगों को बहुत परेशान किया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घरों के अंदर बिजली न आने से परेशानियों का सामना करते रहे। यही हाल शहर के अन्य इलाकों में भी बना हुआ है। शहर में रात के समय कभी भी बिजली काटी जाती है जिससे लोगों की नींद खराब हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।