वर्कशॉप में शामिल होकर बच्चों ने तैयार किया पिज्जा
Mainpuri News - मैनपुरी। एसबीआरएल एकेडमी में छात्र-छात्राओं ने एक दिवसीय डॉमिनोज पिज्जा की वर्कशॉप में भाग लिया।

एसबीआरएल एकेडमी में छात्र-छात्राओं ने एक दिवसीय डॉमिनोज पिज्जा की वर्कशॉप में भाग लिया। विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इस वर्कशॉप में भाग लेकर अपनी प्रतिभा की मिशाल कायम की। बच्चों ने वहां पहुंचकर उनके निर्देशन में पिज्जा बनाने की तैयारी की। कर्मचारियों ने कहा कि इस वर्कशॉप में सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का पूर्ण प्रयोग किया। प्रबंधक ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किए। प्रधानाचार्या स्तुति गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में भी भारत के संजीव कपूर, विकास खन्ना, रनवीर वरार, तरला दलाल जैसे सैफ न सिर्फ भारत में अपितु अन्य देशों में भी नाम कमाया है।
इस तरह के वर्कशॉप से बच्चे स्वयं अपनी प्रतिभा से दो-चार होते है एवं यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में अवश्य भाग लेना चाहिए जिससे उनका शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में विकास हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।