एक ही रात में तीन घरों में चोरी, 15 लाख के आभूषण ले गए चोर
Mainpuri News - बेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर में चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया।

थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर में चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने तीन घरों से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चौथे घर में चोरी करने चोर घुसे तो परिवार के लोग जाग गए और उन्होंने शोर मचा दिया। शोरगुल होने पर चोर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में चोरों की दहशत फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। पुलिस ने जल्द घटना का खुलासा करने का भरोसा पीड़ितों को दिलाया है। पुलिस को घटना की तहरीर भी दी गई है। ग्राम लालापुर में चोरों ने समर प्रताप पुत्र राजेश्वर दयाल के घर से 6 लाख रुपये के आभूषण और 15 हजार की नकदी चुरा ले गए।
समर प्रताप का एक माह पहले ही विवाह हुआ था। उसकी पत्नी इन्दु यादव रात 2 बजे के करीब छत से नीचे आयी तो घर में सामान बिखरा मिला। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़े और चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद चोर रनवेश पुत्र राधेश्याम के घर में घुसे और 27 हजार रुपये की नकदी और 4 लाख के आभूषण चोरी कर ले गए। रनवेश को सुबह घटना का पता चला। चोरी की तीसरी घटना ग्रामवासी विशेश्वर दयाल पुत्र शिशुपाल के घर हुई। चोर यहां से 4 लाख के आभूषण और 1500 रुपये की नकदी चुरा ले गए। तीनों ही घरों से लगभग 15 लाख के आभूषण और नकदी चोरी की गई। चोरों ने मोहित पुत्र देवेंद्र यादव के घर में भी चोरी का प्रयास किया। लेकिन परिवार के लोग जाग गए तो आरोपी भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।