फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव
Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इटौरा में 35 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इटौरा में 35 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया और मंगलवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। घटना से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मंगलवार की सुबह इटौरा निवासी 35 वर्षीय सावित्री पत्नी राघवेंद्र सिंह का शव कमरे की चौखट पर फांसी के फंदे के सहारे लटका मिला। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। मृतक दो बच्चों की मां थी। मृतका ने फांसी क्यों लगाई, इस संबंध में परिवार के लोग कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए। घटना की जानकारी पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी आ गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।