March closing: Electricity offices will remain open on 30-31 March even on holidays in UP, all work will be done मार्च क्लोजिंग : यूपी में छुट्टी के दिन भी 30-31 मार्च को खुलेंगे बिजली दफ्तर, होंगे सभी काम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़March closing: Electricity offices will remain open on 30-31 March even on holidays in UP, all work will be done

मार्च क्लोजिंग : यूपी में छुट्टी के दिन भी 30-31 मार्च को खुलेंगे बिजली दफ्तर, होंगे सभी काम

  • यूपी में मार्च क्लोजिंग को लेकर छुट्टी के दिन भी 30-31 मार्च को बिजली विभाग के दफ्तर खुल रहेंगे। इस संदर्भ आदेश जारी किया गया है। इस दौरान कार्यालय पर सामान्य दिनों की तरह सभी काम किए जाएंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
मार्च क्लोजिंग : यूपी में छुट्टी के दिन भी 30-31 मार्च को खुलेंगे बिजली दफ्तर, होंगे सभी काम

यूपी में मार्च क्लोजिंग को लेकर छुट्टी के दिन भी बिजली विभाग के दफ्तर खोले जाएंगे। अवकाश के बावजूद 30 व 31 मार्च को सभी बिजली कार्यालय खुले रहेंगे। पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष का अंतिम सप्ताह चल रहा है। लिहाजा सभी विद्युत वितरण निगमों के कार्यालय हर दिन की तरह 30 व 31 मार्च को खुलेंगे। ऐसे में उपभोक्ता छुट्टी के दिन भी बिजली से संबधित काम ऑफिस जाकर निपटा सकते हैं।

आदेश में कहा गया है कि 30 व 31 मार्च को सभी काम हर दिन की तरह किए जाएंगे ताकि राजस्व संग्रह प्रभावित न हो। डॉ. गोयल ने कहा कि सभी प्रबंध निदेशक अपने डिस्कॉम में यह सुनिश्चित करवा लें कि कैश काउंटर सहित उपभोक्ताओं से संबंधित काम सामान्य दिनों की तरह करवाए जाएं।

मरम्मत के लिए जो मशीनें बंद हैं, उन्हें समय से चालू किया जाए

गर्मियों में बिजली आपूर्ति को लेकर भी डॉ. गोयल ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मरम्मत के लिए जो भी मशीनें बंद हैं, उन्हें भी समय से चालू किया जाए ताकि वे पूरी क्षमता से गर्मियों में बिजली उत्पादन कर सकें। उन्होंने कहा कि गर्मियों की संभावित मांगों को देखते हुए अभी से तैयारी की जाए। जरूरत की बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बिजली खरीद के लिए दीर्घकालिक और अंशकालिक जो भी अनुबंध किए गए हैं, उनके माध्यम से खरीद की तैयारियां रखी जाएं। अध्यक्ष ने सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:बिजली विभाग आज से घर-घर चलाएगा अभियान, एक्सईएन-एसडीओ-जेई को मिला ये आदेश