massive fire broke out in MahaKumbh Mela area, many fire engines were called महाकुंभ में भीषण आग, कई सिलेंडर फटे, गीता प्रेस के शिविर में दर्जनों टेंट जलकर खाक, योगी भी पहुंचे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़massive fire broke out in MahaKumbh Mela area, many fire engines were called

महाकुंभ में भीषण आग, कई सिलेंडर फटे, गीता प्रेस के शिविर में दर्जनों टेंट जलकर खाक, योगी भी पहुंचे

  • महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई है। तुलसी मार्ग पर सेक्टर 19 रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लगी है। कई सिलेंडर भी फटे हैं। प्रयागराज में ही मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योगी से बात की है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में भीषण आग, कई सिलेंडर फटे, गीता प्रेस के शिविर में दर्जनों टेंट जलकर खाक, योगी भी पहुंचे

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। तुलसी मार्ग पर स्थित सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में छोटा सिलेंडर फटने के बाद लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई। सिलेंंडरों के फटने से आग एक से दूसरे शिविर की ओर बढ़ती गई। कुछ मिनटों में ही आग ने दर्जनों टेंटों में मौजूद सौ से ज्यादा कुटिया को खाक कर दिया। यहां रखा गृहस्थी का सामान भी पूरी तरह जल गया। जिस दौरान नीचे टेंट में आग लगी पुल के ऊपर से ट्रेन भी गुजर रही थी। संयोग से लपटें ट्रेन तक नहीं पहुंचीं। आग लगने से एक महिला आंशिक रूप से झुलसी है। एक व्यक्ति भगदड़ में गिरकर घायल हो गया है। दोनों को एनआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आगः पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात, तत्परता से बचा बड़ा हादसा
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आग, सिलेंडरों में विस्फोट, तस्वीरों से जानिए कैसे बची बड़ी अनहोनी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में मकर संक्रांति पर योगी ने क्यों नहीं लगाई डुबकी? सीएम ने खुद बताया

डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। यह भी कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रयागराज में ही मौजूद सीएम योगी ने भी आग का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने और राहत कार्य में लगने का आदेश दिया। खुद मुख्यमंत्री भी मौके पर पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर सीएम योगी से बात की और आग पर जानकारी ली है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में शाही स्नान पर फ्री रेल टिकट, इस शहर से निःशुल्क जा सकेंगे प्रयागराज
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में मकर संक्रांति पर योगी ने क्यों नहीं लगाई डुबकी? सीएम ने खुद बताया

बताया जा रहा है कि सेक्टर 19 में गीता प्रेस, निर्मल बाबा और हनुमान सेवा समिता का शिविर था। गीता प्रेस वाले शिविर में सबसे पहले छोटे सिलेंडर में खाना बनाते समय आग लगी। इसके बाद तीन अन्य सिलेंडरों में विस्फोट से आग विकराल हो गई। कुछ सिलेंडरों को लेकर लोग बाहर की ओर भागते भी दिखाई दिए। मौके पर कुछ देर में ही सभी रेस्क्यू दल पहुंच गए। एनडीआरएफ भी मौके पर आ गई। मौके पर एंबुलेंस भी बुला ली गई। मुख्य अग्निशमन शिविर से चार बड़ी फायर बिग्रेड और आठ बुलेट भी रवाना की गई है। मीडिया सेंटर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गईं। जाम में कुछ देर फंसने के बाद सभी गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में आग, सिलेंडरों में विस्फोट, तस्वीरों से जानिए कैसे बची बड़ी अनहोनी
महाकुंभ में आग

तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। डीआईजी वैभव कृष्ण भी मौके पर आ गए। बीएसएफ को भी बुला लिया गया। मेलाधिकारी और एसएसपी कुम्भ भी मौके पर पहुंचे। करीब एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच केंद्रीय अस्पताल और एसआरएन अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया। केंद्रीय अस्पताल में आठ बर्न के बेड भी बढ़ाए गए। केंद्रीय अस्पताल में 10 स्पेशल डॉक्टर बुला लिए गए। आग पर काबू पाने से सभी ने राहत की सांस ली है। अब यहां रहने वालों के लिए नए टेंट सिटी का इंतजाम किया जा रहा है। आंशिक रूप से झुलसी महिला की पहचान पदमा सूत्रधार निवासी दार्जलिंग सिलिगुड़ी के रूप में हुई है। वहीं भगदड़ में प्रयागराज के ही करेली के रहने वाले जसप्रीत सिंह घायल हुए हैं।