ब्राह्मण महासभा ने की पहलगाम हमले की निंदा
Mathura News - ब्राह्मण महासभा ने की पहलगाम हमले की निंदापहलगाम-8-ब्राह्मण महासभा ने की पहलगाम हमले की निंदापहलगाम-8-ब्राह्मण महासभा ने की पहलगाम हमले की निंदा

जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार पर ब्राह्मण महासभा ने शोक व्यक्त करते हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। महासभा के पदाधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि अब बात करने का नहीं मारने का समय है। संस्थापक सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों के साथ हुआ नरसंहार साल की सबसे बड़ी त्रासदी है। पर्यटकों को उनका धर्म पूछ कर मारा गया। आतंकियों को भी उसी प्रकार मारा जाए। भारत सर्वधर्म एकता का संदेश अवश्य देता है लेकिन ऐसी एकता किस काम की जो हमारी जान लेले। योगेश द्विवेदी एवं महेश भारद्वाज ने कहा कि आज भारत के बच्चे-बच्चे का खून खौल रहा है। 28 पर्यटकों को जिस प्रकार धर्म पूछ कर मारा गया वह आतंकवादियों की कट्टरता का घिनौना उदाहरण है।आज समय शांति से बैठने का नहीं घर में घुस कर आतंकियों को मारने का है।
कृष्णकाली पीठ के डॉ केशवाचार्य एवं रामनारायण ब्रजवासी ने पहलगाम हमले को घृणित नरसंहार बताते हुए कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इससे पूर्व ब्राह्मण महासभा के सभी पदाधिकारियों ने आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राधाकृष्ण पाठक अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री आशीष गौतम चिंटू, धर्मेंद्र गौतम लीला, विनीत शर्मा, आचार्य नरेश नारायण, वंशी तिवारी, गोपाल शरण शर्मा, राजेशकृष्ण शर्मा, विनीत उपाध्याय, अजय बिहारी शर्मा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।