फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले नौ गिरफ्तार, जेल
देवघर में पुलिस ने साइबर अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि ये आरोपी गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर अपलोड करके लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे।...

देवघर, प्रतिनिधि साइबर अपराधियों के ठिकाने में पुलिस ने छापेमारी कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर देवीपुर थाना के पैसरपुर गांव के जंगल-झाड़ी में छापेमारी की गयी। छापेमारी में पथरौल थाना कसैया गांव निवासी 27 वर्षीय, मो. नुरुद्दीन अंसारी, पिता- इदरीश अंसारी, 30 वर्षीय मो. कमरान अंसारी, पिता- इदरीश अंसारी, 19 वर्षीय मझारुद्दीन दास, पिता- मो. सलाउद्दीन अंसारी, 31 वर्षीय आबू तालिब अंसारी, पिता- शेहरुद्दीन अंसारी, 31 वर्षीय मो. ताहीर अंसारी, पिता- मो. शब्बीर अंसारी, 23 वर्षीय मो. जमीरुद्दीन अंसारी, पिता- इदरीश अंसारी, देवीपुर थाना के सधवाडीह गांव निवासी 22 वर्षीय राम कुमार दास, पिता- पंचु दास, 28 वर्षीय पवन कुमार दास, पिता- नेवानी दास, पथरड्डा ओपी के दुधवाजोरी गांव निवासी 29 वर्षीय मुकेश कुमार दास, पिता- शंकर महरा शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान 14 मोबाइल फोन और 12 सिम कार्ड बरामद किया। सभी का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ कि अभियुक्तों का गिरोह गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर अपलोड करता था और व्यक्तिगत जानकारी चुराने के बाद ठगी करता था। सभी अपराधी फर्जी कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर, फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक और फोन-पे कस्टमर केयर के नाम पर लोगों से ठगी करता था। गूगल पर फर्जी मोबाइल नंबर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड करने और पीएम किसान योजना के नाम पर झांसा देने के लिए पकड़ा गया है। अपराधी गूगल पर फर्जी मोबाइल नंबर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड कर लोगों को कॉल करता था और झांसा देकर बैंक खाता विवरण, ओटीपी आदि हासिल करता था। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ साईबर अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक ही परिवार के तीन भाई करते थे साइबर क्राइम : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पथरोल थाना के कसैया गांव से गिरफ्तार तीन भाई मो. नुरुद्दीन अंसारी, मो कमरान अंसारी, मो. जामरुद्दीन अंसारी सभी के पिता- इदरीश अंसारी से पूछताछ करने पर सभी ने साइबर क्राइम करने की बात स्वीकार की है। उसके आधार पर सभी की मोबाइल व सिम र्काड जांच करने पर साइबर क्राइम करने का भी प्रमाण मिला है।
पूरे देश में मिला साइबर क्राइम का लिंक : जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल व सिम कार्ड की जांच-पड़ताल करने पर देश के कई लोगों से साइबर क्राइम कर लाखों रुपए ठगी करने का प्रमाण मिला है। उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।