पृथ्वी को बचाने के लिए हरित क्रांति की जरूरत
जमालपुर में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व क्लब अध्यक्ष एम सिडनी लाल और सचिव मनीष कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि जीव-जंतु का अस्तित्व प्रकृति...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर लायंस क्लब जमालपुर की ओर से शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी। पोस्टर, बैनर और स्लोगन लिए अवंतिका मोड़ से रैली निकली, तथा जुबलीवेल चौक, स्टेशन रोड, बराट चौक, सदर बाजार होते हुए पुन: अवंतिका मोड़ स्थित परिसर में एक समा में तब्दील हो गयी। रैली का नेतृत्व क्लब अध्यक्ष एम सिडनी लाल उर्फ कमल व सचिव मनीष कुमार ने किया। मौके पर कमल ने कहा कि जीव-जंतु का अस्तित्व प्रकृति से है। पृथ्वी तभी बचेगी, जब पृथ्वी सुंदर होगा। हमें पौधरोपण कर पृथ्वी को हरित बनाना चाहिए। मौके पर डॉ. डॉ कविता रानी लाल, साबित शर्मा, धीरज कुमार, गोपाल सिंह, सुमन, राजेश कुमार, मंज़र आलम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।