Car Theft on Yamuna Expressway Police Hunt for Robbers After CCTV Clue एक्सप्रेस-वे लूट : लूट से पहले तोड़ा था बदमाशों ने मांट टोल का बैरियर, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCar Theft on Yamuna Expressway Police Hunt for Robbers After CCTV Clue

एक्सप्रेस-वे लूट : लूट से पहले तोड़ा था बदमाशों ने मांट टोल का बैरियर

Mathura News - यमुना एक्सप्रेस-वे पर कुशीनगर के लोगों से हुई कार लूट के मामले में पुलिस ने 2500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। बदमाशों ने मांट टोल का बैरियर तोड़कर लूट को अंजाम दिया। पुलिस टीमें बुलंदशहर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 8 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस-वे लूट : लूट से पहले तोड़ा था बदमाशों ने मांट टोल का बैरियर

यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह कुशीनगर के लोगों से हुई कार लूट की वारदात के बाद पुलिस टीमें मिले अहम सुराग के आधार पर संभावित स्थलों पर लगातार तलाश कर रही हैं। अभी तक खंगाले गये ढाई सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि शातिर वैन्यू कार सवार शातिर बदमाशों ने लूट से पहले मांट टोल का वैरियर तोड़ा था। पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से बुलंदशहर से गाजियाबाद, राया, हाथरस की ओर तलाश कर रही हैं। बताते चलें कि शनिवार सुबह होंडा सिटी से श्रीराम जानकी नगर, कासिया, कुशीनगर निवासी आदित्य कुमार सोनी अपने दोस्त मनोज कुमार, सनी जायसवाल और बबलू वर्मा के साथ वैष्णो देवी दर्शन को जाते समय नौहझीली क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे। माइल स्टोन-63 के समीप लघु शंका को रुके थे। तभी पीछे से आये वैन्यू कार सवार दो बदमाशों ने होंडा सवारों को गन प्वाइंट पर लेकर होंडा सिटी कार, दो मोबाइल व 70 हजार रुपये लूट कर बाजना कट से अलीगढ़ की ओर भाग गये थे।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि वैन्यू कार सवार बदमाशों द्वारा मांट टोल के बैरियर को तोड़ने की शिकायत समय से टोल कर्मियों ने नहीं की। बदमाश लूट के बाद वह बाजना कट से अलीगढ़ से बुलंदशहर होते हुए गाजियाबाद की ओर गये हैं। पुलिस इस मामले में करीब पांच दर्जन संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। इनसे मिले इनपुट व सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व लोकल इंटेजीलेंस की मदद से पुलिस शातिरों को चिह्नित कर चुकी है।

अभी तक पुलिस ने 2500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। बदमाश अलीगढ़, बुलंदशहर गाजियाबाद, जेवर की ओर होने की संभावना है। राया, हाथरस की ओर भी टीमें लगी हैं। घटना से पहले मांट टोल के बेरियर को तोड़ कर निकले थे। सीसीटीवी में घटना कैद हो गयी है। टोल कर्मी समय से सूचना देते तो वह पकड़े जा सकते थे। पुलिस टीमें शातिरों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही हैं। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

-त्रिगुण बिसेन, एसपी देहात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।