जमुनापार पुलिस ने किया तीन माह से लूट में वांछित गिरफ्तार
Mathura News - जमुनापार पुलिस ने लक्ष्मीनगर में तीन महीने पहले हुई लूट के आरोपी को दिल्ली में गिरफ्तार किया। आरोपी ने 11 जनवरी को एक सर्राफ की दुकान में घुसकर दुकानदार को बंदूक की नोंक पर 12 हजार रुपये और अन्य...

थाना जमुनापार पुलिस ने करीब तीन माह पूर्व लक्ष्मीनगर में सर्राफ की दुकान से लूट करने के आरोप में वांछित आरोपी को दिल्ली स्थित गड्डे वाले पार्क सौरव विहार कॉलोनी, जैंतपुर दिल्ली से रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार अजय किशोर ने बताया कि 11 जनवरी को लक्ष्मीनगर स्थित योगेश अग्रवाल निवासी प्रतापनगर, जमुनापार की लक्ष्मीनगर स्टैट बैंक के समीप स्थित सर्राफ की दुकान में घुसकर तीन बदमाशों द्वारा दुकानदार को गन प्वाइंट पर लेकर तिजोरी से 12 हजार रुपये, आधार, पैन कार्ड आदि लूट ले गये थे। इस दौरान पुलिस ने 12 जनवरी को दो बदमाश पिंकल, विशाल निवासीगण रामगढ़, लखावटी, औरंगाबाद, बुलंदशहर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था तो एक भाग गया था। रविवार को उप निरीक्षक अरविंद कुमार लूट में वांछित चल रहे आरोपी की सूचना मिलने पर तत्काल दिल्ली गयी। पुलिस टीम ने रविवार देर रात गड्डे वाले पार्क, सौरव विहार कॉलोनी, जैंतपुर, दिल्ली के समीप से लूट में वांछित चल रहे आरोपी मासूम, मूल निवासी गोपालगंज, बरौली, शिवान, बिहार व हाल निवासी किराए का मकान ओ ब्लॉक, सौरव विहार, जैंतपुर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया और उसे पुलिस मथुरा लायी। उसके कब्जे से लूटे सामान में से लूटा आधार कार्ड बरामद कर पूछताछ के बाद उसका सोमवार को चालान किया है।
क्रासर-तीन माह पूर्व लक्ष्मीनगर क्षेत्र में की थी सरार्फ के यहां लूट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।