राज्य कर विभाग ने पकड़ी गाड़ी तो पुलिस को दे दी लूट की सूचना
Mathura News - यमुना एक्सप्रेस-वे पर राज्य कर विभाग द्वारा एक गाड़ी रोके जाने पर चालक अजीत सिंह ने लूट की शिकायत की। उसने बताया कि चार लोगों ने उसे धमकाकर पर्स लूट लिया। पुलिस ने जांच की तो पाया कि गाड़ी कर विभाग...

बाजना। यमुना एक्सप्रेस-वे पर राज्य कर विभाग के सचल द्वारा एक गाड़ी पकड़ने पर चालक ने पुलिस को लूट की सूचना दे दी। पुलिस का कहना है कि मामला लूट का नहीं था, कर विभाग ने गाड़ी को पकड़ लिया था। क्षेत्र के गांव सुहागपुर निवासी अजीत सिंह ने बताया कि बुधवार रात दिल्ली से कैंटर गाड़ी में सामान लेकर आगरा की ओर जा रहा था। माइल स्टोन 73 पर उसकी गाड़ी रोकी गई। आरोप है कि नीले रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सवार चार लोग उतर कर आये और तमंचा के बल पर उसका पर्स लूटकर भागने लगे, इसमें छह हजार रुपये की नगदी व अन्य कागजात थे। क्लीनर द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसके साथ कार सवार युवक मारपीट कर टक्कर मौके से गाड़ी लेकर भाग गये। बताते हैं कि घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी तो पुलिस व टोल कर्मियों की मदद से कार सवारों को मांट टोल पर पकड़ कर पुलिस अपने साथ थाना नौहझील ले गयी। पीड़ित का आरोप है कि उसने घटना की तहरीर पुलिस को दी, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई और धमकाकर थाना से भगा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नौहझील शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल करने पर पता चला कि राज्य कर विभाग की टीम द्वारा गाड़ी को पकड़ा गया था। गाड़ी पकड़े जाने पर अजीत द्वारा लूटपाट का आरोप राज्य कर कर्मियों पर लगाया गया। अजीत द्वारा लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।