Fire Erupts in Junction Railway Station Foot Over Bridge Causes Panic Among Passengers मथुरा जंक्शन पर फुट ओवर ब्रिज की विद्युत केबिल में लगी भीषण आग , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsFire Erupts in Junction Railway Station Foot Over Bridge Causes Panic Among Passengers

मथुरा जंक्शन पर फुट ओवर ब्रिज की विद्युत केबिल में लगी भीषण आग

Mathura News - -शार्ट सर्किट होने पर रुक रुक कर काफी देर तक हुए धमाकेमथुरा जंक्शन पर फुट ओवर ब्रिज की विद्युत केबिल में लगी भीषण आग मथुरा जंक्शन पर फुट ओवर ब्रिज की

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 24 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
मथुरा जंक्शन पर फुट ओवर ब्रिज की विद्युत केबिल में लगी भीषण आग

जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुराने फुट ओवर ब्रिज पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात बिजली की केबल में भीषण आग लग गई। केबल में लगी आग से रुक रुक कर धमाके होते रहे। इसे देख फुट ओवर ब्रिज से गुजर रहे यात्रियों में हड़कम्प मच गया। विद्युत सप्लाई बंद कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 12:20 बजे पुराने फुट ओवर ब्रिज पर प्लेटफार्म संख्या चार को जाने वाले रैंप के पास विद्युत केबल में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण केबल में धमाके होने लगे। इस दौरान फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग कर रहे यात्रियों में हड़कम्प मच गया, जो जहां था वहीं रुक गया।

विद्युत केबल में लग रही आग की सूचना रेलवे विद्युत विभाग को दी गई। आनन फानन में विद्युत सप्लाई को बंद किया गया। विद्युत सप्लाई बंद होते ही शार्टसर्किट से होने वाले धमाके तो रुक गए, लेकिन केबल में आग सुलगती रही। आग को मिट्टी ओर रेत डालकर बुझाया गया। विद्युत सप्लाई बंद होने से जंक्शन पर अंधेरा छा गया। कुछ देर बाद विद्युत सप्लाई को बहाल कर दिया गया। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। आग इतनी तेज थी कि फुट ओवर ब्रिज पर लगी लोहे की टिन भी पिघल गई। रेलवे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आग लगने वजह विगत दिनों आई तेज आंधी को बताया। उन्होंने बताया कि आंधी के कारण फुट ओवर ब्रिज पर लगी लोहे की टिन से रगड़ खाने के बाद केबल क्षतिग्रस्त हो गई होगी। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और ना ही इसकी वजह से रेल संचालन प्रभावित हुआ। टल गया गंभीर हादसा फुट ओवर ब्रिज पर जिस स्थान पर विद्युत केबल में आग लगी वहां दिन के समय खासी भीड़ रहती है। जिस जगह आग लगी वहां से प्लेटफार्म संख्या चार पर जाने के लिए रैम्प बना है वहीं उसके सामने लिफ्ट भी लगी है। इसकी वजह से दिन के समय वहां यात्रियों का आवागमन बना रहता है। आग दिन के समय लगी होती तो गंभीर हादसा हो सकता था। स्टेशन निदेशक को नहीं दी सूचना रेलवे विद्युत विभाग की लापरवाही का आलम ये है कि मध्य रात्रि को लगी इस आग की जानकारी स्टेशन निदेशक एनपी सिंह को शुक्रवार की दोपहर 1 बजे तक किसी ने नहीं दी। मीडिया कर्मियों ने स्टेशन निदेशक से फुट ओवर ब्रिज पर आग लगने के बारे में पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। इस पर उन्होंने रात्रि के समय ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस से जवाब तलब किया है। साथ ही उन्हें निर्देशित किया है कि भविष्य में ऐसी गलती पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्टेशन निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि विद्युत केबल में लगी आग के बारे में उन्हें रात के समय जानकारी नहीं देने पर ड्यूटी करने वाले डिप्टी एसएस से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।